पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़
Spread the love

Ganeshwar Shastri Dravid: अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है और इसी दिन श्री रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे. श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजन के लिए देशभर से विद्वान ब्राह्मण और धर्माचार्यों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित चेहरे भी हिस्सा लेंगे. खास बात यह है कि श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर्म काशी के विद्वान पंडित द्वारा निकाले गए शुभ मुहूर्त में किया जाएगा. वह विद्वान हैं, पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, जिन्होंने श्री राम मंदिर के शिलान्यास और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन का भी मुहूर्त निकाला था.

पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ मूल रूप से दक्षिण भारत से हैं और उनके साथ उनके भाई पंडित विश्वेश्वर शास्त्री भी रहते हैं, जो स्वयं भी संस्कृत और वेदांत के प्रकांड पंडित हैं. देश में शायद ही ग्रह-नक्षत्र, योग, चौघड़िया के विषय में इनसे अधिक किसी और को जानकारी होगी. काशी में इनकी शास्त्रार्थशाला है, जिसकी शुरुआत उनके परदादा ने की थी. जहां महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद राजगुरु भी शिष्य रह चुके हैं. धर्म के प्रचार में भी पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और भारत में इसके लिए यात्रा भी करते रहते हैं. वह काशी में ज्योतिष, आयुर्वेद एवं कर्मकांड के विषय से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का मार्गदर्शन बड़े ही निस्वार्थ भाव से करते हैं.

जानिए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त

पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ द्वारा निकाले गए शुभ मुहूर्त के अनुसार, 22 जनवरी भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए सबसे उपयुक्त दिन है. इस दिन सभी प्रकार के दोष उत्पन्न करने वाले समय का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा के मुख्य पूजा के लिए 84 सेकंड का समय मिलेगा जो की अभिजीत मुहूर्त में होगा. पंचांग के अनुसार, यह समय दोपहर 12:29:08 से दोपहर 12:30:32 के बीच में होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *