health-and-taste-hot-hot-snackshealth-and-taste-hot-hot-snacks
Spread the love

जब भूख लगती है तब मन करता है मजेदार स्नैक्स खाने का. स्नैक्स स्वादिष्ठ होने के साथसाथ देखने में भी लुभावने हों तो खाने का मजा दोगुना हो जाता है.

बेसन लगभग हर किसी के किचन में मौजूद होता है, ऐसे में आप चाहे तो बेसन से कई तरह की डिश बना सकती हैं. तो आइए जानते हैं बेसन से बरसात में क्या स्पेशल बना सकते हैं.

  1. मसाला बेसनी रोटी

सामग्री :

1 कप फौर्च्यून बेसन, 1/4 कप आटा, 1 छोटा प्याज, 1/4 कप पुदीने के पत्ते, 1 छोटा चम्मच अदरक व हरीमिर्च का पेस्ट, 1/2 छोटा चम्मच नमक, चुटकीभर हींग पाउडर और रोटी पर लगाने के लिए थोड़ा सा देसी घी या मक्खन.

विधि :

फौर्च्यून बेसन और आटे को छान लें. प्याज व पुदीने के पत्तों को बारीक काट लें.

आटे में उपरोक्त लिखी सभी चीजें मिक्स करें और मुलायम आटा गूंध लें.

आधा घंटा ढक कर रखें और फिर छोटीछोटी रोटी बना लें.

यह रोटी सेहत के लिए बहुत अच्छी रहती है. आलू की सब्जी के साथ सर्व करें.

2. बेसन की सब्जी

सामग्री :

1 कप फौर्च्यून बेसन, 1/4 छोटा चम्मच हलदी पाउडर, 2 छोटा चम्मच अदरक व हरीमिर्च का पेस्ट, 1 छोटा चम्मच जीरा, चुटकीभर हींग पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच नमक और 1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल.

मसाले के लिए :

1/4  कप प्याज का पेस्ट, 1 छोटा चम्मच अदरकलहसुन पेस्ट, 1 बड़ा चम्मच मोटा कुटा धनिया, जीरा, सौंफ पाउडर, 1/2 छोेटा चम्मच हलदी पाउडर, 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच पिसी लालमिर्च, 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला, स्वादानुसार नमक और 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल.

विधि :

फौर्च्यून बेसन में 3 कप पानी डाल कर मिक्स करें और 10 मिनट ढक कर रखें.

एक नौनस्टिक कड़ाही में तेल गरम कर के हींग व जीरे का तड़का लगाएं,

फिर हलदी पाउडर डाल कर बेसन का घोल डाल दें.

इस में अदरक व हरीमिर्च का पेस्ट और नमक भी डालें. मध्यम आंच पर बराबर चलाती रहें.

जब बेसन का मिश्रण एक गोले के आकार की तरह हो जाए तब कटोरी के पीछे वाली तली से एक थाली में डाल कर फैलाएं.

जब ठंडा हो जाए तब छोटे चौकोर टुकड़े काट लें. फिर कड़ाही में तेल गरम कर के टुकड़ों को डाल कर हलका सुनहरा तल लें.

बचे तेल में प्याज, अदरक, लहसुन का पेस्ट भूनें. सभी सूखे मसाले भी डाल दें.

जब मसाला भुन जाए तब बेसन के टुकड़े डालें और साथ ही, 1 बड़ा चम्मच पानी.

जब मसाले में बेसन के टुकड़े अच्छी तरह लिपट जाएं तब हरा धनिया बुरक कर रोटीपंराठे के साथ या स्टार्टर की तरह सर्व करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *