सैकड़ों साल बाद असम में देखी गई दुर्लभ मंदारिन बत्तख, आखिरी बार 1902 में देखी गई थी
Spread the love
Indiatimes

हाल ही में असम में एक रेयर मंदारिन बत्तख देखी गई. एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक यह एक दुर्लभ बत्तख है. इसे असम में सैकड़ों सालों से नहीं देखा गया. इस पक्षी को आखिरी बार 1902 में यहां देखा गया था. आम से लेकर खास तक डिब्रू-साईखोवा नेशनल पार्क के भीतर मागुरी झील में इस दुर्लभ, सुंदर बत्तख को देखने के लिए उमड़ रहे हैं.

batakh

 इसी क्रम में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की एक टीम भी इस बत्तख को देखने के लिए मौके पर पहुंची.

उधर सोशल मीडिया पर भी इस खूबसूरत पक्षी की चर्चा है, लोग क्या कुछ कह रहे है, यहां कुछ उदाहरण मौजूद हैं:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *