भागलपुरः बिहार के भागलपुर के रहने वाले आदर्श आनंद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लैटफॉर्म पर इनके लाखों में चाहने वाले हैं. आदर्श आनंद ऐसे-ऐसे कैरैक्टर करते हैं कि उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. आइए आपको आज बताते हैं भागलपुर के आदर्श आनंद से जुड़ी ऐसी कई बातें जिसे खुद उन्होंने एबीपी न्यूज को बताया है.
सबसे पहले आपको यह बता दें कि आदर्श आनंद का भागलपुर के बरारी इलाके के संत नगर में पैतृक घर है. यहां वे एक आम जिंदगी जीते हैं. इंटरनेट मीडिया पर अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों लोगों को अपना फैन बना चुके हैं. आदर्श 25 साल के हैं जो 12 साल से एक्टिंग कर रहे हैं. शुरुआती दौर के बारे में बताते हुए आदर्श ने कहा कि स्कूल लाइफ से ही उन्हें एक्टिंग, डांसिंग और सिंगिंग में करियर बनाने का मन था. चार साल से ही डांस करने लगे. दसवीं में आने के बाद ठान लिया कि एक्टिंग में ही उन्हें करियर बनाना है.
1995 में हुआ था जन्म
आदर्श आनंद के पिता रवि कर्ण प्राइवेट टीचर हैं. मां मधुबाला देवी हाउस वाइफ हैं. आदर्श आनंद का जन्म 4 नवंबर 1995 को भागलपुर में ही हुआ है. आदर्श बताते हैं कि पिता की डांट ने साइंस से ग्रेजुएट करवा दिया. आदर्श की दो छोटी बहनें पूजा श्री और विद्या श्री हैं, जो अपने भाई का उत्साहवर्धन करती हैं.
हर प्रतियोगिता में लेते थे हिस्सा
आदर्श आनंद एक बेहद ही सामान्य घर के रहने वाले हैं. अपने करियर को लेकर आदर्श ने कहा कि स्कूल में कोई भी प्रतियोगिता होती थी तो वो उसमें हिस्सा जरूर लेते थे. लाइफ का बड़ा अचीवमेंट एक प्रतियोगिता से हासिल हुआ. यह कहते हुए आदर्श ने बातचीत समाप्त कर दी. बता दें कि इस स्टोरी के लिखे जाने तक आदर्श आनंद के यू ट्यूब पर 1.63 मिलियन सब्स्क्राइबर्स थे. आदर्श के बनाए गए सभी वीडियो को अब तक 21 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है.
इंजिनियर बनना चाहते थे आदर्श
जैसे हर बच्चों का शौक होता है कि वो डॉक्टर, इंजिनियर बनें। आदर्श भी चाहते थे कि कुछ अच्छा करें। वो कहते हैं, “12वीं के बाद मैंने भी जेईई मेन्स का एग्जाम दिया और पास हो गया। लेकिन पापा टीचर थे, पैसे की तंगी थी, इसलिए किसी कोर्स में एडमिशन नहीं ले पाया। मैं भी चाहता था कि कुछ बनूं। कुछ साल तक जनरल कंपटीशन की भी तैयारी की। एग्जाम दिए लेकिन सफल नहीं हो पाया।”
ना कोई एक्टिंग कोर्स किया और ना ही डांसिंग क्लास ली
आदर्श की एक्टिंग को देख लगता है कि उन्होंने किसी एक्टिंग इंस्टीट्यूट से कोर्स या डांस सीखा है, लेकिन ऐसा नहीं है। प्रैक्टिस से उन्होंने ये सब कुछ हासिल किया है।
आदर्श आनंद कहते हैं, “पैसे नहीं थे तो कैसे एक्टिंग सीखता। मैं एक डांस क्लास के लिए गया था, लेकिन मेरे पास उतनी फीस देने के पैसे नहीं थे, इसलिए टीचर ने मुझे नहीं रखा। डांट फटकार कर उन्होंने मुझे बाहर कर दिया” आदर्श कहते हैं कि अब यही लोग मेरी एक्टिंग का लोहा मान रहे हैं।
लड़कियों के गेटअप में एक्ट करने पर लोगों ने छक्का भी कहा
आदर्श कहते हैं कि जब शुरुआत में उन्होंने लड़की के गेटअप में एक्टिंग करना शुरू की तो लोगों ने छक्का भी कहा। वे कहते हैं, ”एक बार उन्हें इंस्टा पर एक लड़की ने मैसेज कर पूछा था कि आप ‘छक्का’ हैं क्या…।” आदर्श कहते हैं कि लोग ट्रांस महिलाओं को छक्का बोलते हैं। इसे गाली के तौर पर लेते हैं।
हमें इसे बदलने की जरूरत है। वे कहते हैं कि कई बार उनके पाl ट्रांस महिलाएं आईं, जिन्होंने कहा कि वे उन महिलाओं के हक के लिए आवाज उठाएं।
ऑडिशन देने गए तो बाहर निकाल दिया गया
आदर्श एक्टिंग का सपना लेकर चंडीगढ़ ऑडिशन देने गए थे, लेकिन उन्हें बाहर कर दिया गया। वे कहते हैं, “चंदा लेकर पापा ने ऑडिशन के लिए चंडीगढ़ भेजा था। मेरा सिलेक्शन भी हो गया था, लेकिन पता नहीं क्या हुआ, मुझे बोला गया कि टॉप 10 जो चुने गए हैं, उनकी एक्टिंग देखो। मैं रोया भी…। उसके बाद मैंने ठान लिया कि अब मुझे कहीं नहीं जाना है। अपनी एक्टिंग खुद साबित करनी है।”
अब मुंबई वाले भागलपुर आ रहे- आदर्श आनंद
2016 से आदर्श सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट डाल रहे हैं। यूट्यूब पर और इंस्टाग्राम पर उनके डेढ़ मिलियन के करीब सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स हैं। कुछ दिनों पहले वे कलर्स के रियलिटी शो में गए थे।
आनंद कहते हैं, “कई जगहों पर मुझे बिहारी होने की वजह से भेदभाव का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब मेरी एक्टिंग से भागलपुर वाले मुंबई नहीं, मुंबई वाले भागलपुर आ रहे हैं। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
कई एक्टर की आवाज भी निकालते हैं आदर्श
आदर्श एक्टर गोविंदा के स्टेप्स और एक्टिंग को कॉपी करते हैं। वे कहते हैं कि उन्हें महमूद और गोविंदा सबसे फेवरेट हैं। करीब 200 एक्टर की आवाज आदर्श निकाल लेते हैं। उनका सपना है कि वे आने वाले समय में अमिताभ बच्चन, गोविंदा जैसे कलाकारों के साथ एक्टिंग करें।
अभी वे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए काम कर रहे हैं। वहीं, यूट्यूब के लिए वे हफ्ते में कई वीडियो बनाते रहते हैं। आदर्श खुद से स्क्रिप्ट लिखते हैं, डायरेक्ट करते हैं और फिर इसे एडिट भी करते हैं।