भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन से जुड़े कई अहम सवालों का जवाब दिया है.
मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना का टीका लगवाना ऐच्छिक होगा. यानी सरकार किसी पर वैक्सीन लेने के लिए दबाव नहीं बनाएगी और टीका लगवाना या न लगवाना व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर करेगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा कि भारत में उपलब्ध कोरोना वैक्सीन दूसरे देशों में विकसित की गई वैक्सीन जितना ही प्रभावी होगी.
मंत्रालय ने गुरुवार रात को कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े कई सवालों और उनके जवाब की एक लिस्ट सार्वजनिक की.