Coronavirus Update: WHO चाहता है कि सभी देश सितंबर के अंत तक कम से कम 10 फीसदी आबादी का टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) कर लें. वहीं, इस साल के अंत तक यह आंकड़ा 40 फीसदी और 2022 के मध्य तक 70 प्रतिशत हो.
जेनेवा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट्स और धीमे टीकाकरण को लेकर चेताया है. शुक्रवार को संगठन ने कोरोना के डेल्टा स्वरूप (Delta Variant) को लेकर भी चेतावनी दी. WHO के आपात निदेशक माइकल रेयान ने कहा है कि वैक्सिनेशन के अलावा कोरोना से बचने का कोई जादुई उपाय नहीं है. डब्ल्युएचओ ने जानकारी दी है कि डेल्टा वेरिएंट दुनिया के 132 देशों और हिस्सों में फैल चुका है. पहली बार इस वेरिएंट की पुष्टि भारत में हुई थी.
रेयान ने कहा, ‘डेल्टा एक चेतावनी है. यह एक चेतावनी है कि वायरस विकसित हो रहा है, लेकिन यह सतर्क होने का समय है कि इससे पहले कि खतरनाक वेरिएंट सामने आएं, हमें कुछ करना होगा.’ संगठन के प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेयसस ने कहा, ‘अब तक चार वेरिएंट्स ऑफ कन्सर्न सामने आ चुके हैं और जब तक ये वायरस फैलता रहेगा और वेरिएंट्स आएंगे.’
उन्होंने कहा कि एक औसत के हिसाब से बीते चार हफ्तों में डब्ल्युएचओ के 6 क्षेत्रों में से पांच में संक्रमण 80 फीसदी तक बढ़ गया है. इस दौरान रेयान ने कहा कि डेल्टा ने कई देशों को प्रभावित किया है, लेकिन वायरस के प्रसार को रोकने के उपाय काम आ रहे हैं. इनमें फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, हाथों की सफाई और खराब वेंटिलेशन और व्यस्त जगहों पर ज्यादा समय बिताने से बचना शामिल है.
उन्होंने कहा, ‘ये डेल्टा स्ट्रेन को रोक रहे हैं. खासतौर से तब जब आप इसमें टीकाकरण को और मिला लें.’ संगठन चाहता है कि सभी देश सितंबर के अंत तक कम से कम 10 फीसदी आबादी का टीकाकरण कर लें. वहीं, इस साल के अंत तक यह आंकड़ा 40 फीसदी और 2022 के मध्य तक 70 प्रतिशत हो. डब्ल्युएचओ प्रमुख ने कहा, ‘हम इन लक्ष्य को प्राप्त करने से अभी बहुत दूर हैं.’
उन्होंने कहा कि डब्ल्युएचओ के 194 सदस्य देशों में से आधे से ज्यादा ने अपनी 10 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण कर लिया है. एक-चौथाई से कम सदस्यों ने 40 फीसदी और केवल तीन देशों ने 70 फीसदी टीकाकरण किया है. संगठन ने कहा कि बुरुंडी, एरीट्रिया और उत्तर कोरिया ही केवल ऐसे देश हैं, जहां कोविड-19 टीकाकरण शुरू होना बाकी है. टेडरोस ने कहा कि संक्रमण की मौजूदा दर के हिसाब से अगले दो हफ्तों में संक्रमण 20 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगा. जबकि, असल आंकड़े काफी ज्यादा होंगे.