hane City Hawker Has Cut The Fingers Of A Lady Officer Of Thane Municipal Corporationhane City Hawker Has Cut The Fingers Of A Lady Officer Of Thane Municipal Corporation
Spread the love

ठाणे शहर में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करने गईं महानगर पालिका की एक महिला अधिकारी पर एक फेरीवाले ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में महिला अधिकारी के हाथ की दो उंगलियां कट गई हैं। बीच-बचाव करने गए महिला अधिकारी के सुरक्षा रक्षक की भी एक उंगली कट गयी है। इस घटना के बाद हमलावर फेरीवाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सोमवार का बताया जा रहा है।

सहायक आयुक्त पर हमला
ठाणे महानगर पालिका के माजीवाड़ा मानपाड़ा वार्ड की सहायक आयुक्त कल्पिता पिंपले सड़क पर अवैध रूप से ठेले पर सामान बेचने वाले अवैध फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई करने गई थीं। इस कार्रवाई के दरम्यान फेरीवालों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में कल्पिता पिंपले की दो उंगलियां इन हमलावरों ने काट दी। एक हमलावर 45 वर्षीय अमरजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

निजी अस्पताल में इलाज शुरू
फ़िलहाल महिला अधिकारी का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। कल्पिता पिंपले आज शाम घोड़बंदर रोड स्थित कसारवडवाली क्षेत्र में फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी। कार्रवाई का विरोध करते हुए यादव ने उन पर कोयते से हमला कर दिया। हमले में ना सिर्फ पिंपले की दो उंगलियां कट गई बल्कि उनके एक सुरक्षा गार्ड की अंगुली भी कट गई है। दोनों का वेदांत अस्पताल घोड़बंदर रोड में इलाज चल रहा है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *