Spread the love

इंडोनेशिया के एक नागरिक ने अपने इलाके की सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए नायाब तरीका ढूंढा. उसने पॉटहोल में नहाना शुरू कर दिया, वो मछली भी पकड़ने लगा. ये तस्वीरें जल्द ही वायरल हुई और प्रशासन को आनन-फ़ानन में इस सड़क का रिपेयर वर्क करवाना पड़ा. 

इस शख्स का नाम अमाक़ ओहान (Amaq Ohan) बताया जा रहा है. बुरी तरह क्षतिग्रस्त इस बिज़ी हाईवे पर नहाते हुए उसकी तस्वीरें हर जगह फैल गई. इस रास्ते से आ-जा रहे लोगों के लिए अमाक़ का ये ‘काम’ नज़ारे में तब्दील हो गया. आते-जाते लोग उसकी तस्वीरें लेने लगे, कोई वीडियो बनाने लगा. कभी वो मग से अपने बदन पर लगा झाग साफ़ करता, कभी चेयर पर बैठ कर फिशिंग रोड से मछली पकड़ने का स्वांग रचता. 

लोगों के लिए ये हास्यास्पद हो, लेकिन प्रशासन की नाकामी के ख़िलाफ़ विरोध करने के लिए अमाक़ ने इस तरीके को चुना. नतीजा ये रहा कि हाईवे पर गड्ढे भरने का काम शुरू हो गया. 

व्यस्त रास्तों पर गड्ढों की समस्या भारत के लिए नई नहीं है. मुंबई, बेंगलुरु से साल-भर में ऐसी कई तस्वीरें आती हैं, जब लोगों ने इन गड्ढों पर प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए विरोध किया. बेंगलुरु में एक शख़्स ने इन गड्ढों के पास मागरमच्छ जैसे जीवों की तस्वीर बना दी थी. उस समय भी प्रशासन की बेइज़्ज़ती हुई और उन्हें रिपेयर वर्क करवाना पड़ा. ऐसे ही एक बुज़ुर्ग हैं, जिन्होंने अपने जवान बेटे को इन्हीं गड्ढों के कारण हुए एक्सीडेंट में खो दिया. वो बुज़ुर्ग अब अपने दम पर इन पॉटहोल्स को भर रहे हैं. 

VVS Laxman Filling Potholes in Mumbai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *