ललितपुर में नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका ने की Suicideललितपुर में नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका ने की Suicide
Spread the love

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहले प्रेमिका ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। प्रेमिका की मौत की खबर मिलते ही प्रेमी ने भी चंद घंटे बाद मौत को गले लगा लिया। हालांकि, तबतक किशोरी की मां ने युवक पर बेटी को प्रताड़ित करने के साथ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना ललितपुर के दो अलग-अलग इलाके की है।

लड़के से परेशान होकर बेटी ने की आत्महत्या

जिले के थाना जाखलौन के ग्राम घुटारी निवासी किशोरी (15) ने घर में टुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी की मां ने कोतवाली तालबेहद के ग्राम नयाखेरा निवासी युवक (17) पर बेटी को परेशान करने के साथ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। देर रात किशोरी के मां ने पुलिस को तहरीर देकर युवक पर केस दर्ज किया।

प्रेमिका की मौत की खबर मिलते ही प्रेमी भी फंदे पर झूल गया

प्रेमिका की मौत की खबर मिलने से नयाखेरा ग्राम निवासी प्रेमी को गहरा झटका लगा। प्रेमिका के मरने के चंद घंटे बाद सुबह होते ही प्रेमी ने भी अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, मृतक के जीजा आसाराम ने बताया कि, साले का उसके घर (ग्राम घुटारी ) आना जाना रहता था। इस बीच गांव की ही एक किशोर से उसका प्रेम प्रसंग हो गया।

मां ने बेटी को पकड़ा लिया था

मृतक के जीजा ने बाताया कि, बीती रात भी किशोर गांव में था। साले से मिलने के लिए देर रात किशोरी उनके घर आई थी। इसके बाद किशोरी की मां और भाई भी वहां पहुंच गए थे। दोनों ने किशोरी को साले के साथ पकड़ लिया था। परिजना ने 112 पर फोन करके पुलिस भी बुला ली थी। पुलिस आने से पहले ही उसका साला घर से भाग गया था। इसी के बाद पहले किशोरी ने, फिर साले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने किया केस दर्ज

जाखलौन के थानाध्यक्ष जय प्रकाश चौबे ने बताया कि, ग्राम घुटारी में नाबालिग किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद किशोरी की मां ने नयाखेरा ग्राम निवासी एक युवक पर उसकी बेटी को परेशान करने के साथ आत्महत्या का प्रयास के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *