टेस्ला कंपनी (Tesla Company) पूरी दुनिया पर छाई हुई है. एलन मस्क (Elon Musk) के इनोवेटिव आइडियाज़ ने इस कंपनी की मार्केट वेल्यू को आसमान के पार कर दिया है. ये कंपनी किस्म-किस्म के शानदार इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करती रहती है. ग़ौरतलब है कि टेस्ला के ग्राहक भी ऑटोपायलट सेमी-ऑटोमैटिक ड्राइव, सॉफ़्टेवयर में गड़बड़ी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन टेस्ला का क्रेज़ ही अलग है.टेस्ला कंपनी (Tesla Company) पूरी दुनिया पर छाई हुई है. एलन मस्क (Elon Musk) के इनोवेटिव आइडियाज़ ने इस कंपनी की मार्केट वेल्यू को आसमान के पार कर दिया है. ये कंपनी किस्म-किस्म के शानदार इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करती रहती है. ग़ौरतलब है कि टेस्ला के ग्राहक भी ऑटोपायलट सेमी-ऑटोमैटिक ड्राइव, सॉफ़्टेवयर में गड़बड़ी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन टेस्ला का क्रेज़ ही अलग है.
Spread the love

टेस्ला कंपनी (Tesla Company) पूरी दुनिया पर छाई हुई है. एलन मस्क (Elon Musk) के इनोवेटिव आइडियाज़ ने इस कंपनी की मार्केट वेल्यू को आसमान के पार कर दिया है. ये कंपनी किस्म-किस्म के शानदार इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करती रहती है. ग़ौरतलब है कि टेस्ला के ग्राहक भी ऑटोपायलट सेमी-ऑटोमैटिक ड्राइव, सॉफ़्टेवयर में गड़बड़ी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन टेस्ला का क्रेज़ ही अलग है.

टेस्ला की ख़ूबियां एक शख़्स का ग़ुस्सा कम करवाने में असफ़ल रही. दरअसल एक टेस्ला का कस्टमर कंपनी से इतना नाराज़ था कि उसने 30 किलोग्राम डायनामाइट लगाई और कार को उड़ा डाला

टेस्ला की सर्विस से था नाख़ुश

Man blows up tesla car
दरअसल Tuomas Katainen की टेस्ला कुछ समय तक ठीक-ठाक चली लेकिन फिर उसमें गड़बड़ियां होने लगी. गाड़ी के इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर में मल्टिपल एरर कोड्स आने लगे. टेस्ला सेडान गाड़ी को टेस्ला सर्विस सेंटर तक ले जाने के लिए टो ट्रक की मदद लेनी पड़ी. लगभग एक महीने बाद गाड़ी के मालिक को बताया गया कि गाड़ी का पूरा बैटरी पैक बदलना पड़ेगा जिसमें 20000 यूरो (17,01,402 लाख) ख़र्च होंगे. ये गाड़ी 8 साल पुरानी थी इसलिए वॉरंटी पीरियड में भी नहीं थी. 

Tuomas ने ख़ुशी-ख़ुशी अपनी 2013 टेस्ला मॉडल सेडान गाड़ी के परखच्चे उड़ा दिए. सभी लोगों ने मिलकर Finland के Kymenlaakso क्षेत्र में इस अजीबो-ग़रीब घटना को अंजाम दिया. इस पूरी घटना का वीडियो Pommijatkat नामक YouTube Channel पर भी शेयर किया गया है. 

 गु़स्से में आकर Tuomas ने अपनी कार को डायनामाइट से उड़ाने का फ़ैसला किया. यही नहीं हेलिकॉप्टर की मदद से एलन मस्क का पुतला भी गाड़ी में बैठाया गया.

गुस्सा निकालने का ये तरीका कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *