#ExploreIndianIslands#ExploreIndianIslands
Spread the love

पीएम नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद से ही ये द्वीप चर्चा में है. इसकी तुलना मालदीव से की जा रही है. इसके बाद Explore Indian Islands सोशल माीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. इस दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी ट्वीट कर भारतीय द्वीपों में छुट्टियां मनाने के लिए लिखा है. अक्षय कुमार, श्रद्धा कपूर, जॉन अब्राहम, सलमान खान सहित कई बड़ी हस्तियों ने ट्वीट कर भारतीयों आइलैंड्स में छुट्टियां मनाने के लिए कहा है. वहीं, अक्षय कुमार ने कहा है कि वह भारत विरोधी टिप्पणी और अकारण नफरत नहीं बर्दाश्त करेंगे.

अक्षय कुमार ने कहा- ‘अकारण नफरत नहीं करनी चाहिए बर्दाश्त, घरेलू टूरिज्म को करें सपोर्ट’

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा,’मालदीव की प्रमुख हस्तियों द्वारा भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियां की गईं. आश्चर्य है कि वे ऐसा उस देश में कर रहे हैं जो उन्हें सबसे अधिक संख्या में टूरिस्ट भेजता है. हम अपने पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं लेकिन हमें ऐसी अकारण नफरत क्यों बर्दाश्त करनी चाहिए? मैंने कई बार मालदीव का दौरा किया है और हमेशा इसकी प्रशंसा की है, लेकिन गरिमा पहले है. अपने घरेलू टूरिज्म को सपोर्ट करें.’

सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘पीएम नरेंद्र भाई मोदी को लक्षद्वीप के सुंदर और साफ बीच में देखना बेहद अच्छा है. सबसे अच्छी बात है कि ये हमारे भारत में हैं. ‘ वहीं, जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ बेहतरीन भारतीय अतिथि सत्कार, अतिथि देवो भव का विचार और विशाल समुद्री जीवन की खोज के साथ, लक्षद्वीप जाने लायक जगह है.’ श्रद्धा कपूर ने लिखा, ‘लक्षद्वीप में प्राचीन समुद्र तट और तटरेखाएं हैं, स्थानीय संस्कृति समृद्ध है. मैं एक छुट्टी पर जाने वाली हूं. इस साल भारतीय द्वीपों को देखें.’

प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप के कवरत्ती में 1150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे की फोटोज शेयर कर लिखा, ‘हाल ही में, मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला. मैं अभी भी इन द्वीपों के स्तंभित करने वाले सौन्दर्य और यहां के लोगों की शानदार गर्मजोशी से अभिभूत हूं. मुझे अगत्ती, बंगाराम और कवरत्ती में वहां के लोगों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *